गुरुग्राम की 7 वर्षीय दिव्यांशी सिंघल बनीं गूगल 2019 के डूडल की विनर

हरियाणा,15 नवंबर - हरियाणा के गुरुग्राम में रहने वाली 7 वर्षीय दिव्यांशी सिंघल ने छोटी सी उम्र में बड़ा कमाल कर दिखाया है। दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली दिव्यांशी गूगल 2019 के डूडल की विनर बन गई हैं।बता दें कि दिव्यांशी ने भारत में गूगल 2019 डूडल के लिए आयोजित प्रतियोगिता में न सिर्फ हिस्सा लिया, बल्कि उसकी विजेता भी बनी। इस प्रतियोगिता में कक्षा 1-10वीं तक के छात्रों की 1 लाख से भी ज्यादा प्रस्तुतियां मिली हैं। गूगल 2019 के लिए डूडल की विजेता बनीं दिव्यांशी सिंघल का कहना है कि जब वो गर्मी की छुट्टियों में अपनी दादी के घर गई तो देखा कि पेड़ काटे जा रहे हैं। दिव्यांशी की मानें तो यह देखकर उसे बहुत बुरा लगा और उसने सोचा कि अगर पेड़ चल सकते तो वो कटने से बच सकते हैं। बता दें कि दिव्यांशी के इस चित्र ने 1.1 लाख प्रतिस्पर्धियों में पहला स्थान प्राप्त किया। इसके बाद बाल दिवस के मौके पर गूगल ने दिव्यांशी द्वारा बनाए गए चित्र को डूडल में स्थान दिया।