अंतर्राष्ट्रीय नगर कीर्त्तन दौरान एकत्रित राशि से  श्री गुरु नानक देव जी के नाम पर स्कूल खोलने की सिफारिश

अमृतसर, 15 नवंबर (राजेश कुमार) : श्री गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित शिरोमणि कमेटी द्वारा श्री ननकाना साहिब पाकिस्तान से सजाए गए अंतर्राष्ट्रीय नगर कीर्त्तन संबंधी सब कमेटी की आज हुई एकत्रता में नगर कीर्त्तन दौरान संगत द्वारा चढ़ाई राशि से श्री गुरू नानक देव जी के नाम पर स्कूल खोलने की सिफारिश की गई है। सब कमेटी की एकत्रता में चेयरमैन जत्थेदार तोता सिंह के अलावा मैंबर भाई राम सिंह, जत्थेदार करनैल सिंह आदि मौजूद थे। इस संबंधी बातचीत करते हुए जत्थेदार तोता सिंह ने कहा कि नगर कीर्तन का पाकिस्तान और पाकिस्तान एवं भारत के 17 राज्यों के अंदर संगत द्वारा किए गए स्वागत कि लिए शिरोमणि कमेटी धन्यवादी है। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय नगर कीर्त्तन दौरान एकत्रित राशि से श्री गुरू नानक देव जी के नाम पर स्कूल खोलने की सिफारिश की गई है। नगर कीर्त्तन में 10 करोड़, 13 लाख 68 हजार 601 रुपए चढ़ाये गए जबकि सारे नगर कीर्त्तन दौरान 1 करोड़ 73 लाख 4 लाख, 444 रुपए का खर्चा हुआ। इसके अलावा श्रद्धालुओं ने गुरू साहिब को सत्कार भेंट करते हुए सोना, चांदी और विदेशी करंसी आदि को भी दान किया गया।