पंजाब में 1.56 लाख टन से अधिक धान की खरीद 

चंडीगढ़, 16 नवम्बर (अ.स.) : पंजाब की मंडियों में गत 15 नवम्बर तक 15684109.61 टन धान की खरीद की गई है तथा समूचे धान का उठान हो चुका है और 1079962 किसानों को उनकी धान खरीद के बदले 25393.20 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुये बताया कि सरकारी एजेंसियों और निजी मिल मालिकों ने कुल आवक में से क्रमश: 15578881.61 टन और निजी मिलों ने 105228 टन धान की खरीद की है। प्रवक्ता के अनुसार सरकारी खरीद एजेंसियों में पनग्रेन ने 6468572.83 टन, मार्कफैड ने 3983493 टन, पनसप ने 3181001.81 टन, पंजाब राज्य भंडारण निगम ने 1735068.97 टन और भारतीय खाद्य निगम ने 210745 टन धान खरीदा है।