भारत के गैर अनुबंधित खिलाड़ियों को बीपीएल में लेना चाहता है बांग्लादेश

 ढाका, 17 नवम्बर (भाषा) : बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) अपने नये सिरे से तैयार किये गये घरेलू टी-20 लीग के स्तर को बढ़ाने के लिये गैर अनुबंधित भारतीय खिलाड़ियों को भविष्य में इस टूर्नामेंट से जोड़ना चाहता है। मैच फिक्सिंग और कुछ विदेशी खिलाड़ियों के भुगतान में देरी से 2011 में शुरू किये गये बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) की छवि धूमिल हुई थी जिसके बाद देश के क्रिकेट बोर्ड ने इसे पूरी तरह से अपने नियंत्रण में ले लिया और इसे ‘बंगबंधु बीपीएल’ का नया नाम दिया। बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन ने पत्रकारों से कहा, ‘हमने उन भारतीय खिलाड़ियों को लाने का प्रस्ताव रखा है जो उनके बोर्ड (बीसीसीआई) से अनुबंधित नहीं हैं। वे सैद्वांतिक तौर पर खेल सकते हैं।’ बीसीसीआई अपने क्रिकेटरों को विदेशी टी-20 लीग में खेलने की अनुमति नहीं देता।