जीरो लाइन पर भारत-पाक के गेट 8 से 5 बजे तक रहते हैं खुले 

बटाला, 18 नवम्बर (काहलों) : भारत-पाक सीमा पर तनाव के कारण कई दशकों से जीरो लाइन छोड़ भारत की तरफ कंडियाली तार लगाई गई है, परंतु गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब जाने को बन रहे गलियारे के कारण इस कंडियाली तार में तारों के ही गेट बना दिए गए थे जो अलग-अलग समय से होती जीरो लाइन व समझौते की बैठकें करने के लिए यह गेट खोले जा सकें। इसके बाद गलियारे के काम को मुकम्मल होने के बाद तार हटा कर जीरो लाइन पर दोनों तरफ एक सी दूरी रखकर दोनों देशों द्वारा चैक पोस्ट और दो-दो गेट लगा दिए गए, जिसमें से गुजरकर अब संगत गुरुद्वारा साहिब के दर्शन करने जाती हैं। वर्णननीय है कि 9 नवम्बर को गलियारा खुला और पाकिस्तान की ओर बने दोनों गेट उसी दिन से सारा दिन खुले रहते हैं परंतु भारत की तरफ बने गेट उस समय ही खोले जाते रहे हैं, जब श्रद्धालुओं ने गुजरना होता था या वापिस आते थे, परंतु कुछ दिनों से देखने को मिल रहा है कि भारत की तरफ दोनों गेट सारा दिन खुले रहते हैं। चाहे कि दोनों तरफ गेटों पर खड़े सुरक्षा कर्मचारी एक-दूसरे को नहीं बुलाते, परंतु एक दूसरे की तरफ मुस्कराते नजर जरूरत आते हैं। 
पाक की महिला सैनिक करती हैं भारतीय श्रद्धालुओं को ‘जी आया नूं’
पाकिस्तान की आर्मी में भी महिलाओं की शमूलियत है। श्रद्धालु जब अपना गेट और जीरो लाइन पारन करते हैं तो पाकिस्तान के गेट अंदर जाते ही वहां तैनात पाकिस्तान आर्मी की महिला सैनिक ‘जी आया नूं’ कहती हैं और जब कोई श्रद्धालु उनको सैल्फी खिंचवाने के लिए कहता है तो वो सैल्फी भी खिंचवा लेती हैं।