सियाचिन में शहीद हुए जवानों में दो पंजाब व एक हिमाचल से संबंधित

बटाला, 19 नवम्बर (काहलों) : दुनिया के सबसे अधिक ऊंचे युद्ध क्षेत्र कहे जाने वाले सियाचीन गलेशियर में आए बर्फीले तूफान में गत दिनों भारतीय सेना के चार जवानों व दो कुली शहीद हो गए थे, इन चार शहीद हुए जवानों में एक नायक मनिंदर सिंह पुत्र सुखदेव सिंह घोनेवाला का वासी था , जिसका परिवार इस वक्त फतेहगढ़ चूड़ियां के डेरा रोड निकट गौरव पैट्रोल पंप के निकट रह रहा था।
जानकारी के अनुसार सोमवार को सियाचीन गलेशियर में भारतीय सेना के आठ जवान फंस गए थे। जानकारी के अनुसार छह सैनिक और दो कुली गश्त पार्टी में गए हुए थे और अचानक गलेशियर में जबरदस्त तूफान आ गया। इस बर्फीले तूफान की लपेट में आ गए और बर्फ के नीचे दबकर शहीद हो गए। सूचना मिलने पर रैस्क्यू आप्रेशन चलाया गया।
दबे सैनिकों को बाहर निकाला गया और तुरंत हैलीकॉप्टर से मिल्ट्री अस्पताल पहुंचा गया, लेकिन डाक्टरों ने चार सैनिक और दो कुली मृतक घोषित कर दिए जबकि दो सैनिक उपचाराधीन हैं।
मुकेरियां, (रामगढ़िया) : इसी प्रकार हाजीपुर के नज़दीक पड़ते गांव सैदो नौशहरा का नौजवान डिंपल कुमार जो सियाचिन गलेशीयर में आए बर्फीले तूफ ान कारण शहीद हो गया था एंव उन शहीदों संबंधी खबर जैसे ही पहुंची तो चारों तरफ  सोग की लहर दौड़ गई। शहीद सैनिक डिंपल जो करीब ढेड वर्ष पहले भारतीय फ ौज में भर्ती हुआ था एंव अपनी ट्रेनिंग खत्म करने के बाद पहली बार उसको सियाचिन गलेशियर में तैनात किया गया था एंव वह लगभग 20 हजार की ऊंचाई पर ड्यूटी दे रहा था। सैनिक भलाई कार्यालय होशियारपुर द्वारा मिली सूचना अनुसार शहीद की देह 20 नवम्बर दिन बुधवार को चंडीगढ़ में हवाई जहाज से पहुंचने की उमीद है जिस के बाद उसको सैदो नौशहरा में लाया जाएगा।
कुनिहार, (दीपक चौधरी) : सियाचिन में उतरी ग्लेशियर के पास हुए भारी भूस्खलन के कारण बर्फ  के नीचे दबकर सोलन ज़िले के कुनिहार कस्बे का जवान शहीद हो गया। 22 वर्षीय युवा सैनिक मनीष ठाकुर करीब 2 वर्ष पूर्व ही भारतीय सेना में भर्ती हुआ था। डोगरा रेजीमेंट का यह जवान सोलन ज़िले की ग्राम पंचायत कुनिहार के दोची का स्थाई निवासी था।