उरेन द्वारा कनाडा में अंतर्राष्ट्रीय ब्यूटी कालेज की शुरुआत

जालन्धर, 20 नवम्बर (अ.स.) :भारत की तेज़ी से बढ़ रही ब्यूटी कम्पनी उरेन द्वारा कनाडा के ब्रिटिश कोलम्बिया में अंतर्राष्ट्रीय ब्यूटी कालेज की शुरुआत की गई है। उरेन के भारत में 90 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय ब्यूटी स्कूल हैं। उरेन विश्व की सबसे जानी-मानी संस्था पी.डब्ल्यू.सी. द्वारा ‘वर्ल्डस ग्रेटेस्ट ब्रांड इन स्किल ट्रेनिंग’ के अवार्ड से भी सम्मानित है। उरेन कनाडा के प्रिंसीपल डायरैक्टर मैरी पिंडर जिसका ब्यूटी क्षेत्र में 30 से भी अधिक वर्षों का तजुर्बा है। उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि हम यहां कनाडा में विद्यार्थियों को एडवांस तकनीक सिखा कर उनको आत्मनिर्भर बनाएंगे तथा उन विद्यार्थियों के लिए यह सुनहरी अवसर है जो यहां कनाडा में स्किल लेकर सैटल होना चाहते हैं। उरेन के सी.ई.ओ. व को-फाऊंडर दिनेश सूद ने कहा कि उरेन के लगभग 50,000 से अधिक युवा, खासकर महिलाएं ब्यूटी शिक्षा प्राप्त कर चुकी हैं तथा आज वह ब्यूटी व वैलनैस क्षेत्र में अच्छे वेतन वाली नौकरी कर रहे हैं तथा अपने रोज़गार कर रहे हैं। उरेन द्वारा कनाडा में कालेज खोलने का केवल यह उद्देश्य है कि भारतीय नौजवान जो वहां जाकर स्टडी या फिर अपना कारोबार करने के इच्छुक हैं उनको अंतर्राष्ट्रीय हेयर, ब्यूटी व मेकअप की ट्रेनिंग दी जाए ताकि वह वहां जाकर अच्छी कमाई कर सकें।