विजिलेंस ने रिश्वत लेते एएसआई को रंगे हाथों किया काबू 

बठिंडा, 21 नवंबर - (नायब सिद्धू) - विजिलेंस ब्यूरो श्री मुक्तसर साहिब की टीम ने आज वारंट स्टाफ एक एएसआई को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, जसविन्दर सिंह वालिया नामक व्यक्ति ने किसी महिला को दो लाख रुपए घरेलू प्रयोग के लिए दिए थे, परन्तु महिला द्वारा दिया चेक बाऊंस होने के कारण इसको लेकर अदालत में केस चल रहा था। महिला के अदालत में पेश न होने के कारण उसके विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी किये गए और उसे गिरफ्तार करने की ड्यूटी एएसआई तेजिन्दर कुमार की लगाई गई। एएसआई तेजिन्दर कुमार ने महिला की गिरफ्तारी के बदले पीड़ित शिकायतकर्ता जसविन्दर सिंह से 10 हजार रुपए की मांग की, जिसके बदले उसे तीन हजार रुपए बतौर रिश्वत दिए, परन्तु एएसआई ने पांच हजार रुपए और मांगे। इसके बाद पीड़ित शिकायतकर्ता जसविन्दर सिंह ने डीएसपी राज कुमार विजिलेंस ब्यूरो श्री मुक्तसर साहिब के पास अपना बयान दर्ज कराया, जिसके बाद ब्यूरो ने एएसआई तजिन्दर कुमार को पांच हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू कर लिया। उसके विरुद्ध थाना विजिलेंस ब्यूरो रेंज बठिंडा में मामला दर्ज किया गया है।