चीनी की तेजी कोशिश के बाद कामयाब नहीं हुई : गुड़ में मंदा जारी

नई दिल्ली, 24 नवम्बर (एजेंसी): गत सप्ताह उत्पादन कम की हवा उड़ाकर मिलों ने 50/60 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी पूर्वार्ध में कर दी थी, लेकिन उत्तरार्ध में ग्राहकी का समर्थन न मिलने एवं महाराष्ट्र व आन्ध्र में भी उत्पादन में इजापु हो जाने से बाद में 35/40 रुपए की नरमी आ गयी तथा मिल वालों की वास्तविक तेजी कामयाब नहीं हो पायी। दूसरी ओर गुड़ की आवक उत्पादक मंडियों में बढ़ जाने से 20/30 रुपए प्रति 40 किलो का और मंदा आ गया। यहां भी ढैया एवं शक्कर के भाव 100 रुपए नीचे आ गये। आलोच्य सप्ताह उत्पादन कम की हवा उड़ाकर सटोरियों एवं चीनी निर्माताओं ने 50/60 रुपए बढ़ाकर डीओ बनाये, लेकिन बढ़े भाव पर ग्राहकी का समर्थन न मिलने तथा महाराष्ट्र की मिलों में भी उत्पादन बढ़ जाने से सप्ताहांत में 35/40 रुपए प्रति क्विंटल घटाकर मिलों ने व्यापार शुरू कर दिया। यूपी की मिलों में सप्ताह के शुरू में 3300/3310 रुपए बिकने के बाद ऊपर में 3350/3360 रुपए बन गयी थी, लेकिन सप्ताहांत में फिर घटकर 3315/3325 रुपए रह गयी। इसी तरह बढ़िया रिफाइंड चीनी भी ऊपर में 3410/3420 रुपए मिल डिलीवरी में रह गयी। हाजिर में चीनी कारोबारियों ने इसका लाभ उठाकर 100 रुपए बढ़ाकर 3650/3800 रुपए कर दिये तथा बाद में घटने के बावजूद बाजार में मुनाफा रिटेलर लेते रहे। गौरतलब है कि चीनी का उत्पादन अब तक अनुमानत: नौ लाख टन के करीब हो चुका है। जो 15 नवम्बर तक 4.85 लाख टन बनी थी।