आलू-प्याज में तेज़ी का रुख

नई दिल्ली, 26 नवम्बर (एजेंसी): मांग बढ़ने तथा आवक कमजोर होने से आजादपुर मंडी में प्याज के भाव 100/200 रुपए प्रति 40 किलो तथा आलू के भाव 100 रुपए प्रति 50 किलो बढ़ गये।
आवक की अपेक्षा मांग बढ़ने से मंडी में प्याज के भाव 100/200 रुपए बढ़कर 1800/2500 रुपए तथा नासिक के भाव 2700/3000 रुपए प्रति 40 किलो हो गये। मंडी में प्याज की आवक 85 गाड़ी के लगभग की रही। सप्लाई कमजोर होने से नये आलू के भाव 100 रुपए बढ़कर 600/750 रुपए प्रति 50 किलो हो गये। जबकि उठाव न होने से यूपी की पुराने आलू पुखराज के भाव 300/350 रुपए, 3797 के भाव 350/400 रुपए तथा चिप सोना के भाव 500/525 रुपए प्रति 50 किलो पर सुस्त रहे। मंडी में आलू की आवक आज 150 गाड़ी के लगभग की रही। जबकि आवक घटे भाव पर बिकवाली कमजोर होने से अदरक के भाव 2/5 रुपए बढ़कर 50/60 रुपए प्रति किलो हो गये। मांग कमजोर होने से नींबू के भाव भी 500 रुपए घटकर 1500/2000 रुपए प्रति क्विंटल रह गये। देसी फलों में मांग कमजोर होने से केले के भाव 100/200 रुपए घटकर 900/1000 रुपए प्रति क्विंटल रह गये।