मैं अकालियों द्वारा लगाए आरोपों से डरने वाला नहीं : रंधावा

एस. ए. एस. नगर, 26 नवम्बर (के. एस. राणा): पंजाब क्रिश्चियन वैल्फेयर बोर्ड के नव नियुक्त चेयरमैन डा. सलामत मसीह और उनकी टीम ने आज प्रदेश के 3 कैबिनेट मंत्रियों, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और 7 विधायकों की उपस्थिति में वन विभाग स्थित कार्यालय में अपना कार्यभार सम्भाला। इस मौके करवाए गए समागम दौरान सहकारिता और जेल मंत्री सुखजिंद्र सिंह रंधावा, पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील जाखड़ और गुरदासपुर से विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा, बाबा बकाला से संतोख सिंह भलाईपुर, श्री हरगोबिन्दपुर से बलविंद्र सिंह लाडी, बाघा पुराना से दर्शन सिंह बराड़, मोगा से हरजोत कमल सिंह, ज़ीरा से कुलबीर सिंह ज़ीरा व फाज़िल्का से विधायक दविंदर सिंह घुबाया और ज़िला गुरदासपुर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रौशन जोसफ एवं पूर्व अध्यक्ष अशोक चौधरी उपस्थित रहे, जबकि ग्रामीण विकास व पंचायत मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा समागम से कुछ समय पूर्व तथा स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू बाद में डा. मसीह को मुबारकबाद देने के लिए पहुंचे। इस मौके पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए शिरोमणि अकाली दल द्वारा लगाए जा रहे दोषों को गुमराहकुन व झूठा करार देते हुए सहकारिता व जेल मंत्री सुखजिंद्र सिंह रंधावा ने कहा कि मामले की जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि मैं डरने वाला नहीं और सच पर बेझिजक होकर पहरा देंगे। इस दौरान शिरोमणि अकाली दल को आड़े हाथों लेते हुए पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा कि असल में कांग्रेस की प्रगति को देख कर अकाली मुद्दाहीन हो गए हैं और लोगों के हमदर्द बनने का नाटक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि बादल परिवार और बिक्रम सिंह मजीठिया को लोगों की इतनी चिन्ता है तो वे प्रदेश सरकार के हिस्से का 4100 करोड़ रुपए का बनता जीएसटी मुआवज़ा दिलाएं तथा बादल सरकार द्वारा विरसे में दिए गए 31 हज़ार करोड़ रुपए के सीसीएल घपले का केन्द्र सरकार से जल्द से जल्द समाधान करवाएं। नव नियुक्त चेयरमैन डा. सलामत मसीह बारे जाखड़ ने कहा कि कैप्टन अमरेन्द्र्र सिंह की अगुवाई वाली पंजाब सरकार प्रत्येक वर्ग की भलाई के वचनबद्ध है। इसी शृंखला तहत ईसाई भाईचारे की समस्याओं के समाधान के लिए डा. सलामत मसीह को क्रिश्चियन वैलफेयर बोर्ड के चेयरमैन की ज़िम्मेवारी सौंपी गई है। उन्होंने उम्मीद व्यक्त की कि डा. मसीह अपनी सेवाएं बाखूबी निभाएंगे। इस दौरान लगातार 10 वर्ष गुरदासपुर ट्रक यूनियन के अध्यक्ष और 35 वर्ष सरपंच रहे डा. मसीह ने पत्रकारों के मुखातिब होते हुए कहा कि वह इस नयी ज़िम्मेवारी को पूरी इमानदारी व तनदेही के साथ निभाएंगे। इस मौके बोर्ड के सीनियर उप चेयरमैन बिश्प रहमत मसीह, उप चेयरमैन तरसेम मसीह सहोता, सदस्य रमन मसीह, हैप्पी मसीह, सन्नी बावा, पास्टर एरक मसीह, हंस राज अर्लीभन्न, जैसन मैथ्यू, पीपीसीसी सचिव कमल खोखर, सुदेश कुमार, ठेकेदार डेनियल मसीह, पीपीसीसी के जनरल सचिव सोनू जाफर, जगीर खोखर, डेनियल मसीह बग्गा आदि भी उपस्थित थे।