चुनाव संबंधी शिरोमणि कमेटी सदस्यों ने सभी अधिकार सुखबीर को सौंपे

अमृतसर, 26 नवम्बर (राजेश कुमार) : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के होने जा रहे चुनावों संबंधी सभी अधिकार एसजीपीसी सदस्यों द्वारा शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को सौंपे गए हैं। गौरतलब है कि 27 नवम्बर को शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों के गठन संबंधी चुनाव होने जा रहे हैं जिसके चलते शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने आज तेजा सिंह समुंद्री हाल में मैंबरों के साथ बैठक भी की। इस बैठक में शिरोमणि कमेटी के मैंबरों ने प्रधान चुनने के सभी अधिकार सुखबीर सिंह बादल को सौंप दिए हैं। इस बैठक में सुखबीर सिंह बादल के अलावा शिरोमणि कमेटी प्रधान गोबिंद सिंह लौंगोवाल, पूर्व अध्यक्ष प्रो. किरपाल सिंह बडूंगर, पूर्व मंत्री डा. दलजीत सिंह चीमा, स्त्री अकाली दल की प्रधान बीबी जगीर कौर, जत्थेदार तोता सिंह, पूर्व मंत्री गुलजार सिंह रणीके सहित अन्य मैंबर मौजूद थे। बैठक उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए पार्टी डा. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि चुनावों संबंधी पिछले दो तीन दिनों से बैठकों का दौर जारी है और आज पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने सभी मैंबरों के साथ सांझे तौर पर बैठक कर उनके विचार जाने हैं। डा. चीमा ने कहा कि बुधवार को शिरोमणि कमेटी कार्यालय स्थित तेजा सिंह समुंद्री हाल में पूरी पारदर्शी तरीके से शिरोमणि कमेटी अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों के चुनाव करवाये जाएंगे। इस बैठक से पहले शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने श्री हरिमंदिर साहिब नतमस्तक होकर गुरु चरणों में अरदास भी की।