सांसद औजला की कोशिशों से 17 साल बाद अपनी मां को मिले गुलाम फरीद  

अजनाला, 27 नवंबर (गुरप्रीत सिंह ढिल्लों) - लोकसभा हलका अमृतसर से सांसद गुरजीत सिंह औजला की कोशिशों के चलते 17 साल पाकिस्तान की कोट लखपत जेल में गुजारने वाले मलेरकोटला निवासी गुलाम फरीद आज अपनी जन्मभूमि पर पहुंच अपनी मां के गले लगा। चार भाइयों और तीन बहनों के भाई गुलाम फरीद को मलेरकोटला से लेने के लिए अमृतसर पहुंचे बुजुर्ग माता सदीकन जब 17 साल बाद अपने बेटे के गले लगी तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं था वहीं अपने बेटे को जीवित देख माता सदीकन की आंखों से आंसुओं का दरिया बहने लगा। इस मौके पर उनके साथ आये बेअंत किंगर, बीशम किंगर और जिया फरूक ने पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान गुरजीत सिंह औजला, सुखजिन्दर सिंह सुख औजला का शुक्रिया करते हुए कहा कि स. औजला की कोशिशों के चलते ही 17 साल बाद गुलाम फरीद अपने माता-पिता के पास पहुंचा है।