महा विकास अघाड़ी की बैठक में फैसला, कांग्रेस से स्पीकर और एनसीपी से डिप्टी स्पीकर होगा

मुंबई, 27 नवंबर - महाराष्ट्र में शपथ ग्रहण से पहले तीनों दलों की बैठक के बाद एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने बताया कि बैठक में तीनों दल के नेताओं के बीच राय बनी है कि तीनों दलों से एक या दो मंत्री ही कल शपथ लेंगे। 3 दिसंबर को बहुमत साबित करने के बाद आगे मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। पटेल ने कहा कि बैठक में फैसला हुआ कि स्पीकर कांग्रेस से होगा और डिप्टी सीएम और डिप्टी स्पीकर एनसीपी से होंगे। एनसीपी नेता ने कहा कि आज रात में मंत्रियों के नाम पर फाइनल मुहर लग जाएगी।