" सिटी सैंटर घोटाला " सत्ता का दुरुपयोग का शिखर है कैप्टन एंड पार्टी का बरी होना : चीमा

चंडीगढ़, 27 नवम्बर (अ.स.): आम आदमी पार्टी (आप) के विरोधी पक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने लगभग साढ़े 1100 करोड़ रुपए वाले लुधियाना सिटी सैंटर घोटाले के केस में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह व अन्यों के बरी होने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह सत्ता के दुरुपयोग का शिखर है तथा बादल-कैप्टन साझ का परिणाम है। उन्होंने मांग की कि पंजाब सरकार इस फैसले विरुद्ध पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में अपील करे। हरपाल सिंह चीमा ने आरोप लगाते हुए कहा कि लुधियाना सिटी सैंटर घोटाला केस के फैसले ने साबित कर दिया है कि विजीलैंस ब्यूरो व एडवोकेट जनरल कार्यालय सत्ताधारी पक्ष की कठपुतली बन कर कानून व राज्य के हितों की अवहेलना कर रहे हैं। चीमा ने कहा कि यदि ‘आप’ की सरकार होती तो अरबों रुपयों के घोटालेबाज़ कानून से न बचते।