टोरांटो की गगनजीत कौर बनी मिस कनाडा पंजाबन

टोरांटो, 28 नवम्बर (हरजीत सिंह बाजवा): देश से दूर रेडियो एंड टैलीविज़न के संचालक स. सुक्खी निज्झर, तलविन्द्र कौर निज्झर व सभ्याचारक सत्थ पंजाब के स. जसमेर सिंह ढट्ट द्वारा संयुक्त तौर पर मिस कनाडा पंजाबन मुकाबला गत दिवस टोरांटो के मिराज़ बैकुंट हाल में करवाया गया। इन मिस पंजाबन मुकाबलों के संस्थापक स. जसमेर सिंह ढट्ट के निर्देशनों व संरक्षकता में करवो गए। इन मुकाबलों में जहां काफी संख्या में पंजाबन युवतियों ने भाग लिया वहीं इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग भी इन मुकाबलों को देखने के लिए मौजूद थे जहां प्रसिद्ध गायक गुरसेवक मान भी इन सुंदरता मुकाबलों में शिरकत करने के लिए विशेष तौर पर पहुंचे हुए थे जहां गुरसेवक मान ने, मिस वर्ल्ड पंजाबन अर्शदीप गोसल, भारत से आए साहित्यकार प्रिंसीपल कुमार जगदेव सिंह बराड़, कवित्री मनजीत इंदिरा व शरदा बख्शी के साथ निर्णायकों (जजों) की भूमिका भी निभाई। इन मुकाबलों में जजों द्वारा प्रतियोगी युवतियों की सूरत, सीरत, चाल-ढाल, हाव-भाव, नृत्य, संगीत व शब्दों की समझ अनुसार निर्णायक फैसले लिए गए। विभिन्न चरणों के इन सुंदरता मुकाबलों में टोरांटो की रहने वाली 23 वर्षीय खूबसूरत युवती गगनजीत कौर ने इस वर्ष का मिस कनाडा मुकाबला जीत कर अगले वर्ष होने वाले मिस वर्ल्ड पंजाबन मुकाबले के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया, उसने मन्नत नूर के गो गीत मैनू गड्डे ते पंजाब दिखादे हानियां व अपनी नृत्य कला के जौहर दिखाकर जजों सहित सभी मेहमानों का मन मोह लिया।