वेरका के बाद डेयरी मालिकों ने भी दूध की कीमतों में की वृद्धि

लुधियाना, 28 नवम्बर (जुगिन्द्र अरोड़ा): मिल्कफैड द्वारा वेरका दूध की कीमतों में 27 नवम्बर से वृद्धि करने के बाद डेयरी मालिकों ने भी दूध की कीमतों में वृद्धि कर दी है। वेरका द्वारा दो रुपए लीटर व डेयरी मालिकों द्वारा 3 रुपए लीटर दूध की कीमतें बढ़ाई गई हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार वेरका फुल फैट दूध 53 रुपए से 55 रुपए लीटर, स्टैंडर्ड दूध 47 रुपए से 49 रुपए लीटर, डबल टोंड दूध 19 से 20 रुपए आधा लीटर, गाय का दूध 22 रुपए से 23 रुपए आधा लीटर मिलेगा। दूध की कीमतों में वृद्धि होने से उपभोक्ताओं पर लाखों रुपए का अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा। वेरका के प्रबंधकों अनुसार यह वृद्धि विभिन्न उत्पादों की कीमतों में वृद्धि होने करके किया गया है। डेयरी फार्मर्स एसोसिएशन की एक बैठक स्थानीय एक होटल में हुई, जिसमें एसोसिएशन द्वारा दूध की कीमतों में 3 रुपए प्रति लीटर वृद्धि करने का ऐलान किया गया है। प्रधान परमजीत सिंह ओबराय ने कहा कि डेयरी फार्मिंग को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। 
उन्होंने कहा कि मुश्किलों से दुखी होकर डेयरी फार्मर यह धंधा छोड़ चुके हैं। उन्होंने कहा कि पशुओं को दी जाने वाली फीड के अलावा तुड़ी व हरा चारा खिलाने मुश्किल हुआ पड़ा है।  उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा भी उनको कोई सुविधा देने की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार फीड व खल पर सबसिडी देने का प्रबंध करे। ताकि जो यह धंधे को बचाया जा सके।