स्पाइक एलआर मिसाइल का सफल परीक्षण

नई दिल्ली, 28 नवंबर (एजैंसी) : भारतीय सेना ने मध्य प्रदेश के महू स्थित इंफ्रैंटी स्कूल में दो नई अधिगृहीत स्पाइक एलआर (लंबी दूरी की) एंटी-टैंक मिसाइलों का सफल परीक्षण किया है। इस परीक्षण के दौरान सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत सहित इंफ्रैंटी के उच्च रैंक के अधिकारी भी मौजूद रहे। ये सभी वार्षिक इन्फैंट्री कमांडर्स सम्मेलन के लिए लिए महू में मौजूद थे। स्पाइक एलआर चौथी पीढ़ी की मिसाइल है जो चार किलोमीटर तक की दूरी पर सटीक निशाना लगा सकती है। मिसाइल में फायर करने की क्षमता, निगरानी व अपडेट करने की क्षमता है, जो पिन प्वाइंट पर फायर करने की सुविधा प्रदान करती है। यह मिसाइल मध्य उड़ान के दौरान विभिन्न लक्ष्यों के लिए स्विच करने की क्षमता रखती है। इसे फायर करने वाले व्यक्ति के पास इसे लो या हाई ट्रजेक्टरी से फायर करने का विकल्प होता है। मिसाइल में एक इनबिल्ट सीकर होता है, जो इसे फायर करने वालों को दो मोड में इस्तेमाल करने की सुविधा देता है, जिसमें दिन (सीसीडी) व रात (आईआईआर) मोड शामिल है। डुअल सीकर मिसाइल की विश्वसनीयता को बढ़ाता है, जो पहले ही 2011 में भारतीय सेना द्वारा फील्ड इवैल्यूएशन के दौरान 90 फीसदी से ज्यादा साबित हो चुका है।