जीडीपी पर मनमोहन सिंह- अर्थव्यवस्था चिंताजनक

नई दिल्ली, 29 नवंबर :  पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने देश की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की 4.5 प्रतिशत की वृद्धि दर को नाकाफी और चिंताजनक बताया। उन्होंने कहा कि लोगों की आकांक्षा है कि अर्थव्यवस्था 8 से 9 प्रतिशत की दर से आगे बढ़े। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से समाज में ‘गहराती आशंकाओं’ को दूर करने और देश को फिर से एक सौहार्दपूर्ण तथा आपसी भरोसे वाला समाज बनाने का आग्रह किया जिससे अर्थव्यवस्था को तेज करने में मदद मिल सके। उन्होंने कहा कि हमारा समाज गहरे अविश्वास, भय और निराशा की भावना के विषाक्त संयोजन से ग्रस्त है। यह देश में आर्थिक गतिविधियों और वृद्धि को प्रभावित कर रहा है।