जीडीपी गिरवाट पर कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा 


नई दिल्ली, 29 नवंबर -देश के आर्थिक विकास दर के ताजा आंकड़ों से देश के मंदी में होने के संकेत मिलने लगे हैं। कांग्रेस ने दूसरी तिमाही में जीडीपी 4.5 फीसदी रहने पर बयान जारी कर कहा है कि भले बीजेपी इनकार करती रहे, लेकिन भारत आर्थिक मंदी की चपेट में है। कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी की आर्थिक दृष्टि के दिवालियापन ने विकास दर को 4.5% तक पहुचा दिया है, क्योंकि जीडीपी से बीजेपी की समझ 'गोडसे डिवाइसिव पॉलिटिक्स है।