हाकी इंडिया ने पंजाब पुलिस के मैनेजर सहित 4 खिलाड़ियों पर लगाई पाबंदी

जालन्धर, 29 नवम्बर (खेल प्रतिनिधि): गत दिवस मेजर ध्यान चन्द नैशनल हाकी स्टेडियम में खेले गए नेहरू हाकी के फाइनल मैच में पंजाब पुलिस व पंजाब नैशनल बैंक के खिलाड़ियों मध्य मैच दौरान मारपीट हुई थी तथा इसका देश के खेल प्रेमियों ने बहुत ही बुरा मनाया था तथा हाकी इंडिया ने इस मामले पर कड़ा एक्शन भी लिया है। हाकी इंडिया के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पंजाब पुलिस के मैनेजर सहित 4 खिलाड़ियों पर अगले आदेशों तक खेलने पर पाबंदी लगाई है। पंजाब पुलिस के हाकी खिलाड़ी हरदीप सिंह, जगमीत सिंह, कंवरजीत सिंह व मैनेजर अमित संधू तथा हाकी इंडिया की नैशनल व इसके मान्यता प्राप्त देश में हर एक टूर्नामैंट खेलने पर अगले आदेशों तक पाबंदी लगाई है तथा इस तरह की पाबंदी पंजाब नैशनल बैंक के खिलाड़ी सुखजीत सिंह व सुमित टोपो पर भी लगाई गई है तथा याद रहे नेहरू हाकी सोसायटी ने पंजाब पुलिस व नेहरू हाकी के खेलने पर 4 वर्ष की पाबंदी तथा पंजाब नैशनल बैंक के 2 वर्ष की नेहरू हाकी टूर्नामैंट खेलने की पाबंदी भी लगाई गई है।