एनसीसी कैडेट्स को सरकारी नौकरियों में ज्यादा अंक देने पर विचार  : तृप्त बाजवा

चंडीगढ़, 20 नवम्बर (अ.स.) : पंजाब सरकार एनसीसी सर्टीफिकेट धारक कैडिटों को सरकारी नौकरियों में ज्यादा अंक प्रदान करने बारे विचार करेगी। शिक्षा मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा ने आज यहां एनसीसी की सालाना अपडेट बारे एक  उच्च स्तरीय बैठक दौरान पंजाब के एनसीसी अफसरों को इस संबंधी भरोसा दिलाया। मंत्री ने राज्य के नौजवानों को बेहतर नागरिक बनाने संबंधी एनसीसी पंजाब के समूह अधिकारियों को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की अगुवाई वाली पंजाब सरकार द्वारा राज्य में एनसीसी की अच्छी गतिविधियां के हर सहयोग व वचनबद्धता का भरोसा दिलाया। शिक्षा मंत्री ने आगे बताया कि एनसीसी गतिविधियों बढ़ाने के लिए सरकारी कालेजों में इमारतें मुहैया करवाई जाएंगी। इससे पहले मेजर जनरल आर.एस. मान, वी.एस.एस. एडीशनल डी.जी., एन.सी.सी. डायेरेक्टर पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश (पीएचएचपीएडसी) ने कहा कि पिछले वर्ष मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह से बैठक के बाद पंजाब सरकार का पूरा समर्थन मिल रहा है, जिसका नतीजा यह है पंजाब में एनसीसी की गतिविधियों में  बहुत बड़ा सुधार हुआ है।