स्वर्ण आभूषणों पर 15 जनवरी से हॉलमार्क अनिवार्य

नई दिल्ली, 29 नवम्बर (भाषा): उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने शुक्रवार को कहा कि सरकार गुणवत्ता सुनिश्चित करने के इरादे से स्वर्ण आभूषणों और कला कृतियों के लिए हॉलमार्क (गुणवत्ता की मुहर) की व्यवस्था 15 जनवरी से अनिवार्य करेगी। उन्होंने कहा कि स्वर्ण आभूषणों और कला कृतियों पर हॉलमार्क अनिवार्य करने को लेकर उपभोक्ता मामलों का विभाग 15 जनवरी 2020 को इस बारे में अधिसूचना जारी करेगा। हालांकि जौहरियों को बिना हालमार्क वाले अपने पुरान बेचने के लिए एक साल की मोहलत दी जाएगी।