हमें भारत व अमरीका की खुफिया एजेंसी का एजेंट कहा जा रहा है : पाक चीफ जस्टिस

अमृतसर, 30 नवम्बर (सुरिन्द्र कोछड़) : पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट की कार्रवाई दौरान चीफ जस्टिस आसिफ सईद खान ने कहा कि अगर हम कानूनी बारीकियों के बार बात करते है या सच्चाई पूछते है तो हमें भारत या अमरीका की खुफिया एजेंसी का एजेंट कहा जाता है। बीते दिन सुप्रीम कोर्ट की कुछ शर्तों अधीन पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा के कार्यकाल में 6 महीने की मज़ूरी देते उनके 6 महीनों के कार्यकाल में बढ़ौत्तरी या दोबारा नियुक्ति जैसे मामलों बारे संसद में कानून बनाने की इजाजत दी थी। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट द्वारा इमरान सरकार पर सख्त टिप्पणीयां करते अपने फैसले में कहा गया कि सरकार ने संसद को नये आर्मी प्रमुख के नाम पर विचार करना चाहिए। सुनवाई दौरान पाकिस्तान सरकार को कई मौकों पर शर्मिंदा होना पड़ा। इस दौरान तीन जजों की बैंच ने सरकार के कई अहम दस्तावेज व पुराने रिकॉर्ड भी तलब किए गए। हालांकि अटार्नी जनरल इस के लिए तैयार नहीं थे। इस दौरान बैंच ने सीधे तौर पर पाकिस्तान की सरकार की गंभीरता पर भी सवालिया निशान लगाए।