अग्नि-3 मिसाइल का पहला रात्रि परीक्षण किया 

बालासोर (ओडिशा), 30 नवम्बर (भाषा): परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम एवं सतह से सतह पर मार करने वाली अग्नि-3 बैलिस्टिक मिसाइल का शनिवार को यहां एक मोबाइल लांचर से प्रथम रात्रिकालीन परीक्षण किया गया। रक्षा सूत्रों ने यह जानकारी दी। यह मिसाइल 3,500 किमी से अधिक दूरी तक लक्ष्य को भेदने में सक्षम है। यह परीक्षण ओडिशा तट के पास एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप स्थित समन्वित परीक्षण रेंज से किया गया। सूत्रों ने बताया कि मिसाइल के मार्ग की निगरानी की जा रही है और परीक्षण के नतीजे का इंतजार है। रक्षा सूत्रों ने बताया कि मिसाइल की लंबाई 17 मीटर और व्यास दो मीटर है।