उड़द-तुअर-चना में मंदा जारी : बारीक चावल उछले

नई दिल्ली, 1 दिसम्बर (एजैंसी) : गत सप्ताह आयातकों व सटोरियों की घबराहटपूर्ण बिकवाली आने से 500 रुपए प्रति क्विंटल उड़द में और मंदा आ गया। इसके समर्थन में दली हुई दाल भी 700/800 रुपए लुढ़क गयी। तुअर 200/250 रुपए व इसकी दाल 100/200 रुपए नीचे आ गयी। चने में भी डिब्बे में सटोरियों की बिकवाली से 100 रुपए और निकल गये। काबली, राजमा चित्रा भी 100/200 रुपए नीचे आ गये। वहीं बारीक चावल, घरेलू व निर्यात मांग निकलने तथा धान में तेजी से 300/400 रुपए छलांग लगाकर सप्ताहांत में 100 रुपएअंदरूनी सुस्त रहा। मक्की में रैक वालों की लिवाली से 40/50 रुपए की और तेजी आ गई। मुम्बई, मुदड़ा एवं चेन्नई से आयातकों की बिकवाली के साथ-साथ सटोरिये मंदे भाव में काटने लगे, जिससे 500 रुपए और लुढ़ककर उड़द एसक्यू 7800/7825 रुपए एवं एफक्यू 6800/6825 रुपए प्रति क्विंटल रह गया।