विदेशों में तेज़ी व कच्चे माल की कमी से खाद्य तेलों में सरपट तेज़ी

नई दिल्ली, 1 दिसम्बर (एजैंसी) : गत सप्ताह मलेशिया में सीपीओ 15 डॉलर उछल जाने एवं घरेलू मंडियों में कच्चे माल की आवक टूट जाने से सभी खाद्य तेलों में तेजी का दौर बना रहा। तेल सरसों 150 रुपए, बिनौला तेल 130 रुपए एवं चावल तेल 120 रुपए प्रति क्विंटल उछल गये। अन्य खाद्य तेलों में भी उत्पादक एवं स्थानीय मंडी में तेजी लिये बाजार बंद हुआ। कच्चे माल का दबाव बढ़ने से खल बिनौला 100 रुपए और नीचे आ गयी, जबकि सरसों खल में पूर्ववत मजबूती बनी रही। सोया डीओसी भी प्लांटों में 500 रुपए प्रति टन बढ़ गई? आलोच्य सप्ताह अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सीपीओ सहित सभी खाद्य तेल 15/22 डॉलर प्रति टन तक उछल जाने से सभी तेल वायदा बाजार भी बढ़त लिये बंद हुए। मलेशिया में सीपीओ 15 डॉलर छलांग लगाकर 660 डॉलर प्रति टन की ऊंचाई पर जा पहुंचा।