टोल प्लाजा पर फास्टैग स्कैनर हुआ खराब, तो नहीं देने पड़ेंगे पैसे

फाजिल्का, 1 दिसम्बर (रितिश कुक्कड़) : देश भर में चर्चा का विषय बने टोल प्लाजा पर नए लागू होने वाले फास्टैग सिस्टम को लेकर लोगों के दिमाग में कई भ्रातियां चल रही है, उनमें प्रमुख रूप से फास्टैग के इस्तेमाल को लेकर है लोगों की इन दुविधाओं का निवारण किया है। एन्टी क्रप्शन एंड क्राइम कंट्रोल क्लब के अध्यक्ष राजन लूना ने जिन्होंने 15 दिसम्बर से लागू हो रही इस नई व्यवस्था के सारे नियम कानून जानने के बाद इस व्यवस्था में से लोकहित की कुछ जरूरी बातों के बारे में बताया है, इनमें प्रमुख रूप से फास्टैग को स्कैन करने वाले आर.एफ.आई.डी. स्कैनर के काम न करने की सूरत में वाहन चालक को नि:शुल्क वहां से गुजरने की अनुमति का प्रवाधान शामिल है। राजन लूना ने जानकारी देते हुए बताया कि फास्टैग के जरिये लोग अब टोल प्लाजा पर कैश की बजाय आनलाइन/वालेट के जरिये पेमेंट कर सकेंगे। इसके लिए टोलप्लाजा पर फास्टैग को स्कैन करने के लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन डिवाइस (आर. एफ. आई. डी. स्कैनर) लगाई जा रही हैं। अगर आप भी टोल प्लाजा से गुजरते हैं और वहां के फास्टैग स्कैनर (आर. एफ. आई. डी. स्कैनर) में खराबी है और वह आपकी गाड़ी के फास्टैग को स्कैन नहीं कर पा रहा है तो इसके लिए वाहन चालक को कोई पैसा नहीं देना होगा और वह बिना कोई शुल्क दिए फ्री में टोल प्लाजा पार कर सकता है। बकायदा इसके लिए टोल प्लाजा संचालक को निर्देश दिया गया है कि वह हर टोल बूथ पर इसके लिए बोर्ड लगाएं। जिससे पब्लिक को इस नियम के बारे में जागरूक किया जा सके। नियम के अनुसार प्लाजा संचालक स्कैनर खराब होने की सूरत में मैनुअल तरीके से जीरो फीस की रसीद भी काटेंगे, ताकि उस गाड़ी का रिकार्ड दर्ज हो जाए। वहीं, अगर आपकी गाड़ी पर फास्टैग नहीं लगा है और आप टोल प्लाजा पर फास्टैग लेन से निकलना चाह रहे हैं तो आपको दोगुनी राशि चुकानी होगी। हालांकि, टोल प्लाजा पर एक लाइन बिना फास्टैग वाहनों के लिए भी होगा और इससे सामान्य टैक्स वसूला जाएगा।