" शिक्षा विभाग द्वारा तीसरी से दसवीं कक्षा की" नए मूल्यांकन सिस्टम के तहत दिसम्बर महीने की परीक्षा आज से

पोजेवाल सरां, 1 दिसम्बर (नवांगराईं) : पंजाब शिक्षा विभाग द्वारा नए मूल्यांकन सिस्टम तहत तीसरी से दसवीं कक्षा तक दिसम्बर महीने में करवाए जा रहे मूल्यांकन के लिए डेटशीट जारी कर दी गई है। डायरैक्टर एससीईआरटी पंजाब द्वारा जारी डेटशीट अनुसार 2 दिसम्बर को दसवीं का गणित, नौवीं का समाजिक शिक्षा, आठवीं का गणित, सातवीं का हिंदी, छेवीं का अंग्रेज़ी, पांचवीं का अंग्रेज़ी, चौथी का पंजाबी, तीसरी का गणित, 3 दिसम्बर को दसवीं का पंजाबी-ए और बी, नौवीं का गणित, आठवीं का समाजिक शिक्षा, सातवीं का साईंस, छेवीं का हिंदी, पांचवीं का पंजाबी, चौथी का गणित, 4 दिसम्बर को दसवीं का साईंस, नौवीं का हिंदी, आठवीं का हिंदी, सातवीं का पंजाबी, छेवीं का समाजिक शिक्षा, पांचवीं का गणित, चौथी का हिंदी, तीसरी का अंग्रेज़ी, 5 दिसम्बर को दसवीं का अंग्रेज़ी, नौवीं का अंग्रेज़ी, आठवीं का साईंस, सातवीं का समाजिक शिक्षा छेवीं का पंजाबी, पांचवीं का हिंदी, चौथी का वातावर्ण शिक्षा, तीसरी का पंजाबी, 6 दिसम्बर को दसवीं का हिंदी, नौवीं का पंजाबी ए और बी, आठवीं का अंग्रेज़ी, सातवीं का अंग्रेज़ी, छेवीं का गणित, पाचवीं का वातावर्ण शिक्षा, चौथी का अंग्रेज़ी, तीसरी का वातावर्ण शिक्षा, 7 दिसम्बर को दसवीं का समाजिक शिक्षा, नौवीं का साईंस, आठवीं का पंजाबी, सातवीं का गणित, छेवीं का साईंस, पांचवीं का आम ज्ञान, चौथी का आम ज्ञान, तीसरी का आम ज्ञान का पेपर होगा। परीक्षा का समय सुबह 9:30 बजे से 10:30 बजे तक होगा। परीक्षा के बाद विद्यार्थियों की कक्षाएं रोज़ाना की तरह पहले की तरह लगेंगी।