तुर्की से मंगवाया जाएगा 11 हज़ार टन प्याज

नई दिल्ली, 1 दिसम्बर (भाषा) : सरकारी कम्पनी एमएमटीसी ने प्याज की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के प्रयासों के तहत तुर्की से 11 हजार टन प्याज आयात करने का नया ठेका दिया है। सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है। यह एमएमटीसी द्वारा प्याज के आयात के लिये दिया गया दूसरा ठेका है। कम्पनी पहले ही मिस्र से 6,090 टन प्याज का आयात का आर्डर दे चुकी है। केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले महीने 1.2 लाख टन प्याज आयात करने की मंजूरी दी है। देश के विभिन्न हिस्सों में प्याज की खुदरा कीमतें 75 से 120 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच जाने के बाद इसकी आपूर्ति बढाने के उद्येश्य से सरकार ने इसके आयात सहित कई कदम उठाए हैं।