पाक में प्रथम वर्ल्ड कबड्डी चैम्पियनशिप 12 जनवरी से शुरू

अमृतसर, 2 दिसम्बर (सुरिंदर कोछड़) : पाकिस्तान में पहली बार वर्ल्ड कबड्डी चैम्पियनशिप करवाई जा रही है। विश्व के विभिन्न देशों के कबड्डी टीमों में होने वाले यह मुकाबले 12 से 18 जनवरी तक पाकिस्तान के विभिन्न शहरों में करवाए जाएंगे। लाहौर से अंजुम गिल अमृतसरी ने ‘अजीत समाचार’ से फोन पर यह जानकारी सांझा करते हुए बताया कि इस्लामाबाद के ज़िनाह स्टेडियम में पाकिस्तान कबड्डी फैडरेशन की हुई बैठक में प्रधान चौधरी सुजात और सचिव मोहम्मद स्वर्ण राना ने वर्ल्ड कबड्डी चैम्पियनशिप के बारे ऐलान करते हुए कहा कि उक्त मुकाबले फैसलाबाद के इकबाल स्टेडियम, श्री ननकाना साहिब ग्राऊंड, श्री करतारपुर साहिब व अन्य शहरों में करवाए जाएंगे, जबकि फाइनल मुकाबला लाहौर के पंजाब स्टेडियम में होगा। बैठक में महमूद अहमद खर्ल, लैफ्टिनैंट कर्नल नबील अहमद राना, ताहिर वहीद जट्ट और फरियाद अली भी उपस्थित थे। अंजुम गिल ने बताया कि चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए अभी तक भारत, कनाडा, कीनिया, अर्जेन्टीना, ईरान, आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड देशों सहित कुल 10 टीमों ने अप्लाई किया है। इस मुकाबले में पहले स्थान पर आने वाली टीम को एक करोड़ रुपए, दूसरे स्थान वाली टीम को 75 लाख और तीसरे स्थान वाली टीम को 50 लाख रुपए का नकद इनाम दिया जाएगा। पाकिस्तान कबड्डी फैडरेशन द्वारा वर्ल्ड कबड्डी चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए साजिद निसार गुज्जर, जुलर्कनैण, कामर भट्ट, अब्दल रहमान, जफर इकबाल, अवैस जट्ट, मुशरर्फ जावेद, मोहम्मद इरफान वकास अहमद जट्ट, मोहम्मद शफीक चिश्ती, मुजामी बुटा, साद उल्ला और खालिद मेहर खिलाड़ियों का चुनाव किया है।