ठाकुर उदय सिंह द्वारा जंग-ए-आज़ादी यादगार का दौरा

जालन्धर, 2 दिसम्बर (जसपाल सिंह) : नामधारी सम्प्रदाय के प्रमुख ठाकुर उदय सिंह द्वारा करतारपुर स्थित जंग-ए-आज़ादी यादगार का दौरा किया गया। उन्होंने यादगार में स्थापित सभी गैलरियों को बहुत ही गौर से देखा और अत्याधुनिक तकनीक से बनाई गई गैलरियों की भरपूर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों की याद को इस तरह एक बेमिसाल यादगार निर्माण कर साकार करना एक अदभुत कार्य है और इस प्रोजैक्ट को सफल बनाने में जंग-ए-आज़ादी यादगार फाऊंडेशन की प्रबंधकीय कमेटी के प्रधान डा. बरजिन्दर सिंह हमदर्द द्वारा डाला गया योगदान बहुमूल्य है। उन्होंने कहा कि यह यादगार आज़ादी के संघर्ष में कुर्बानियां देने वाले देश भक्तों को सच्ची श्रद्धांजलि है और यहां आकर अहसास होता है कि जिस आज़ादी का जश्न हम मना रहे हैं, उसे हासिल करने के लिए हमारे बुजुर्गों ने कितनी यातनाएं झेलीं और देश की आज़ादी के लिए कुर्बानियां दीं। ठाकुर उदय सिंह ने इस यादगार को आने वाली पीढ़ी के लिए एक प्रकाश स्तम्भ बताते हुए कहा कि यह यादगार नौजवानों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत रहेगी। उन्होंने कहा कि यह यादगार इतनी खूबसूरत बनी है कि इसको बार-बार देखने का दिल करता है। प्रबंधकीय कमेटी के सचिव डा. लखविंदर सिंह जौहल ने बताया कि यह उनका यादगार का दूसरा दौरा था और इससे पहले भी वह स्वतंत्रता सेनानियों को अपनी श्रद्धांजलि देने के लिए  विशेष तौर पर यादगार में आ चुके हैं। इस अवसर पर उनके साथ नामधारी संगत जालन्धर के प्रधान संत नारायण सिंह, नामधारी आई.टी. सैल के इंचार्ज संत करनपाल सिंह, संत जय सिंह, संत करतार सिंह सेवक, संत हरपाल सिंह और संत जतिंदरपाल सिंह चिंका भी थे।