किसान-मज़दूर संघर्ष कमेटी द्वारा रेल यातायात जाम

रईया, 3 दिसम्बर (अ.स.) : किसान मांगों के समर्थन में थाना शुगर मिल बुटर सिवीया में किसान मज़दूर संघर्ष कमेटी द्वारा किसान मांगों के समर्थन में लगाए धरने को पुलिस द्वारा जबदस्ती हटाने व कई किसानों को पुलिस हिरासत में लेने व किसान नेताओं के घरों में पुलिस बैठाने के विरुद्ध किसान मज़दूर संघर्ष कमेटी द्वारा रोष स्वरूप रईया नहरी फाटक में अमृतसर-दिल्ली मुख्य रेलवे मार्ग जाम करके रेल गाड़ियां को रोका गया। जिस कारण रेल गाड़ियां में सफर करने वाले मुसाफिरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस मौके पर कई मुसाफिर रेल गाड़ियों से उतर कर बस अड्डा रईया में बस लेने के लिए जाते देखे गए। जो रेल गाड़ियां रईया में रोकी गई उनमें 14674 जोन अमृतसर-जय नगर व नंगल डैम-अमृतसर अप शामिल है। 
बाकी की रेल गाड़ियों को पीछे ही रेलवे द्वारा रोक लिया गया। इस धरने में किसान मज़दूर संघर्ष कमेटी सीनियर उप-प्रधान सुरिन्द्र सिंह चुताला, जसबीर सिंह पिंदी, दयाल सिंह, हरपिंदर सिंह कंग, सतनाम सिंह मठिआला, कुलवंत सिंह, बीबी जगीर कौर कलेर आदि बड़ी संख्या में किसान व मज़दूर शामिल थे। जिनमें महिला किसानों की संख्या भी काफी थी।
इस धरने को सम्बोधित करते हुए किसान-मज़दूर संघर्ष कमेटी के सीनियर उप-प्रधान सुरिन्द्र सिंह जुडाला ने बताया कि हम अलग-अलग माध्यमों द्वारा अपनी मांगें कैप्टन अमरेन्द्र सिंह मुख्यमंत्री पंजाब तक पहुंचा चुके है, परंतु उन की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ा। अब गेंद सरकार के पाले में है, हमें लाठियों या गोलियों से उठाना है या हमारी मांगें माननी है। वहीं दूसरी ओर डीसी अमृतसर शिव दुआर ढिल्लों द्वारा किसानों की मांगों को मांगे जाने का विश्वास दिलाए जाने के बाद किसानों ने धरना समाप्त कर दिया।