ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चोटाला के फार्म हाउस को किया सील

चंडीगढ़/ डबवाली/ पंचकूला, 4 दिसम्बर (राम सिंह बराड़/ गिलोतरा/सुरेंदर/चरन सिंह): जेबीटी भर्ती मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में सज़ा काट रहे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के खिलाफ बुधवार को ईडी ने बड़ी कार्रवाई की। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला की तेजाखेड़ा स्थित पुश्तैनी ज़मीन पर बने फॉर्म हाउस में बनी कोठी को ईडी ने अटैच कर लिया। ईडी अफसरों ने इसके बाहर कार्रवाई का बोर्ड लगाया है, जिस पर लिखा है-अब यह प्रॉपर्टी ईडी की है। वहीं, पंचकूला के मनसा देवी कंपलेक्स सैक्टर-4 में स्थित चौटाला के बंगले नंबर 6 पी के बाहर भी ईडी द्वारा नोटिस चस्पा किया गया है। तेजा खेड़ा फार्म हाउस पर ईडी की टीम अचानक पहुंची। उनके साथ सीआरपीएफ जवानों से भरे वाहन भी थे। बता दें कि ओमप्रकाश चौटाला पर मनी लॉड्रिंग को मामला लंबित है और इसी को लेकर ईडी ने यह कार्रवाई की है। टीम ने पूरे फार्म हाऊस को खंगाला और दो बजे के करीब चली गई। इस दौरान न किसी को बाहर जाने दिया गया, न अंदर आने दिया गया। एक किलोमीटर के एरिया में सीआरपीएफ भी तैनात की गई थी।