ग्रीस में विश्व युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि

लंदन, 4 दिसम्बर (मनप्रीत सिंह बधनी कलां): ग्रीस के विभिन्न शहरों में बसते सिखों व अन्य भाईचारों के लोगों ने एकत्र होकर फिलरोन युद्ध यादगार अलीमस में दोनों विश्व युद्धों में शहीद हुए सिख सिपाहियों व अन्य सिपाहियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। ब्रिटिश अम्बैंसी ऐथनस ग्रीस द्वारा आयोजित इस समारोह में दल सिंह ढेसी चेयरमैन सिख कम्युनिटी एंड यूथ सर्विस यू.के. व शेरे पंजाब यू.के., रणवीर सिंह विरदी रामगढ़िया कौंसिल यू.के., हज़ारा सिंह सिख नैशनल फैडरेशन ग्रीस, प्रधान हरमेश सिंह प्रधान इंडियन ग्रुप टीम, जगप्रवेश सिंह प्रधान श्री गुरु नानक दरबार गुरुद्वारा ऐथनस, मिस केट स्मिथ सी.एम.जी. ब्रिटिश राजदूत ग्रीस, सुखदयाल सिंह वाहला, कमलजीत सिंह गोराया, साहित प्रताप सिंह गोराया आदि शामिल हुए। समारोह को सम्बोधित करते हुए विभिन्न प्रवक्ताओं ने कहा कि आज उन महान शहीदों की बदौलत ही हम आज़ादी का सुख ले रहे हैं। सिख भाईचारे द्वारा ब्रिटिश दूतावास का धन्यवाद किया जिन्होंने ग्रीस व यू.के. के सिख भाईचारे को इस अवसर पर विशेष तौर पर निमंत्रण दिया था।