कनाडा का दौड़ाक जयवीर सिंह टिवाणा बना ‘फ्लाइंग ब्वाय’

एबटस्फोर्ड, 4 दिसम्बर (गुरदीप सिंह ग्रेवाल) : कनाडा के ब्रिटिश कोलम्बिया राज्य के शहर एबटस्फोर्ड में देश भर के हाई स्कूलों के विद्यार्थियों के हुए दौड़ मुकाबलों में सरी के पंजाबी नौजवान जयवीर सिंह टिवाणा ने 2019 कैनेडियन क्रास कंट्री चैम्पियनशिप के लिए पहला स्थान प्राप्त करके इतिहास रच दियाहै। एबटस्फोर्ड के क्लियरबुर्क पार्क में करवाए गए दौड़ मुकाबलों में कड़ाके की ठंड व मनफी तापमान होने के बावजूद पूरे उत्साह से जयवीर सिंह ने 6 किलोमीटर दौड़ 18 मिनट 42 सैकेंड़ में पूरी कर कई अंग्रेज़ भी सोच में डाल दिए। 17 वर्षीय जयवीर सिंह टिवाणा सरी के फ्लीटवुड पार्क सैकेंडरी स्कूल में 12वीं कक्षा का विद्यार्थी है और कोस्टल ट्रैक क्लब में दौड़ने का अभ्यास करता है जयवीर सिंह ब्रिटिश कोलम्बिया राज्य का पहला पंजाबी दौड़ाक विद्यार्थी है जिसने यह चैम्पियनशिप अपने नाम करवाई है।