करतारपुर साहिब में एक सप्ताह में 25 हज़ार मुस्लिम श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

अमृतसर, 4 दिसम्बर (सुरिन्द्र कोछड़) : पाकिस्तान सरकार द्वारा धार्मिक पर्यटक को उत्साहित करने के लिए वहां के आम मुस्लिम नागरिकों को गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब करतारपुर साहिब में जाने की दी मंजूरी के बाद दर्शनों के लिए जाने वाले पाकिस्तान के मुस्लिम नागरिकों की गिनती भी काफी बढ़ी है, वहीं गलियारे के रास्ते जाने वाले भारतीय श्रद्धालुओं की गिनती में भी लगातार बढ़ौतरी हो रही है। पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान स. सतवंत सिंह ने बताया कि पिछले एक सप्ताह के अंदर 25 हज़ार से ज्यादा पाकिस्तानी मुस्लिम श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा साहिब के दर्शन किए व रोज़ाना मुस्लिम श्रद्धालुओं की गिनती बढ़ रही है।गुरुद्वारा में जाने वाले मुस्लिम श्रद्धालु सिख मर्यादा का ध्यान रखते हुए जहां पूरे तरीके से गुरु नानक देव जी की मज़ार व समाध पर नतमस्तक होते है, वहीं गुरुद्वारा साहिब के नजदीक उनके द्वारा नमाज़ अदा किए जाने के साथ एक अलौकिक नज़ारा प्रकट हो रहा है।