पीएनबी घोटाले में नीरव मोदी भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित

मुम्बई, 5 दिसम्बर (भाषा) : प्रवर्तन निदेशालय की याचिका पर यहां स्थित एक विशेष अदालत ने पंजाब नैशनल बैंक से दो अरब डॉलर की धोखाधड़ी करने के मामले में मुख्य आरोपी हीरा कारोबारी नीरव मोदी को गुरुवार को भगौड़ा आर्थिक अपराधी घोषित कर दिया। नीरव मोदी विजय माल्या के बाद दूसरा ऐसा कारोबारी है जिसे नए भगौड़ा आर्थिक अपराधी (एफईओ) अधिनियम के तहत भगौड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया गया है। यह अधिनियम पिछले साल अगस्त में प्रभाव में आया था। विशेष धनशोधन रोकथाम कानून अदालत के न्यायाधीश वी सी बरदे ने हीरा कारोबारी और प्रवर्तन निदेशालय के वकीलों की दलीलें सुनने के बाद नीरव मोदी को भगौड़ा आर्थिक अपराधी घोषित कर दिया।