कुछ अलग करने की है सोच कंगना 

बॉलीवुड में अपनी अलग अभिनय शैली के लिए जानी जाती अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता पर बन रही फिल्म ‘थलाइवी’ के लिए खूब मन लगाकर मेहनत कर रही हैं। हाल ही में इस फिल्म में उनका पहला लुक रिलीज़ हुआ जिसे देखकर हर कोई हैरान था और तो और इस लुक में कंगना को फैंस के लिए पहचान पाना भी काफी मुश्किल हो रहा था। इस बारे में खुलासा करते हुए  कंगना कहती हैं कि उन्होंने इस भूमिका के लिए 6 किलो वज़न बढ़ाया है और इसके लिए उसको ‘हार्मोन पिल्स’ का इस्तेमाल करना पड़ा था। मैं काफी लम्बी और पतली हूं और मेरा चेहरा कोणीय है गोल नहीं। इसलिए मुझे थोड़ा अलग दिखने के लिए ‘हार्मोन पिल्स’ लेने की ज़रूरत पड़ी। साथ ही मुझे अपना भार बढ़ाने के लिए ज्यादा खाना भी पड़ा। चर्चा है कि तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की बॉयोपिक और हिन्दी में ‘जया’ रखा गया है। इसको निर्देशित ए.एल. विजय कर रहे हैं। दर्शकों को इस वर्ष कंगना की दो, फिल्में ‘मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी’ और ‘जजमैंटल है क्या’   भी देखने को मिली थी। बता दें कि अभिनय के साथ-साथ कंगना प्रोडक्शन हाऊस में भी अपनी किस्मत आजमाने जा रही हैं। वो जल्द ही अपने प्रोडक्शन हाऊस में नई फिल्म ‘अपराजित अयोध्या’ प्रोड्यूस करने जा रही हैं। यह फिल्म अयोध्या में काफी लम्बे समय तक चले राम मंदिर विवाद पर आधारित होगी। इस फिल्म की कहानी बाहुबली सीरीज के क्रिएटर केवी विजेन्द्र प्रसाद ने लिखी है। वे कहती हैं कि उनकी सोच हमेशा ही कुछ अलग करने की रही है और इसी के चलते इस फिल्म से उन्होंने अपना नाता जोड़ा है। फिल्मी दुनिया में यह फिल्म एक मील पत्थर साबित होगी, जिसे दर्शक लम्बे समय तक याद रखेंगे।

-नरेन्द्र लागू