दबाव से निपटने हेतु तरीका पंत को खुद खोजना होगा : गांगुली

कोलकाता, 6 दिसम्बर (भाषा) : बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का मानना है कि युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मैदान पर ‘धोनी, धोनी ’ सुनने की आदत डालकर भारत के लिए खेलने के दबाव से निपटने का अपना तरीका खुद तलाशना होगा। सीमित ओवरों के प्रारूप में पिछले कुछ अर्से से लगातार खराब प्रदर्शन के कारण 22 वर्ष के पंत आलोचना के घेरे में हैं। गांगुली ने कहा, ‘पंत के लिये यह अच्छा है। उसे इसकी आदत डाल लेनी चाहिए। उसे यह सुनने दीजिये और इससे निपटने का तरीका तलाशने दीजिए। उसे खुद इस दबाव से निकलने का रास्ता बनाना होगा।’ उन्होंने धोनी के भविष्य को लेकर बीसीसीआई की योजना का खुलासा करने से इन्कार किया। उन्होंने कहा कि पंत को अगला धोनी बनने के लिये अगले 15 साल लगातार अच्छा खेलना होगा। उन्होंने कहा, ‘धोनी जैसे खिलाड़ी रोज पैदा नहीं होते।