सहकारी बैंक की क्यारी में बीजे पोस्त के पौधे बरामद

नाभा, 8 दिसम्बर (अ.स.) : कैप्टन सरकार ने नशे के खिलाफ सख्त मुहिम  चलाई हुई है लेकिन इस सबसे बेखौफ पंजाब सरकार के अदायरे में ही नशे की खेती करने पर कर्मचारी गुरेज़ नहीं कर रहे। ताज़ा मामले के अनुसार नाभा के ऐतिहासिक किले के नज़दीक स्थित सहकारी बैंक की मेन शाखा की कच्ची जगह बनाई क्यारी में गैर कानूनी ढंग से लगाए 164 ग्राम छोटे-छोटे पोस्त के बूटे बरामद हुए और पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया। जानकारी मुताबिक बलवीर सिंह पुत्र अवतार सिंह हाल वासी गांव महिस नाभा ने पुलिस हैल्प लाइन नम्बर 112 पर शिकायत दर्ज करवाई कि बैंक के अंदर बनी क्यारी में पोस्त के बूटे लाए हुए हैं. जिससे थाना कोतवाली पुलिस ने हैल्प लाइन से सूचना मिलने उपरांत कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंच क्यारी में 164 ग्राम छोटे-छोटे पोस्त के पौधे कब्जे में लेकर शाखा मैनेजर सतनाम सिंह और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एन.डी.पी.सी. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।