विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी ने डोपिंग को लेकर रूस को 4 साल के लिए ओलंपिक में खेलने पर प्रतिबंध लगाया

लुसाने, 9 दिसम्बर (एजैंसी): विश्व डोपिंग रोधी एजैंसी (वाडा) ने सोमवार को रूस पर तोक्यो ओलम्पिक 2020 और बीजिंग शीतकालीन ओलम्पिक 2022 सहित वैश्विक खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने पर प्रतिबंध लगा दिया। वाडा ने रूस पर एक डोपिंगरोधी प्रयोगशाला से गलत आंकड़े देने के आरोप लगाए और इस कारण उस पर 4 साल का प्रतिबंध लगा दिया। वाडा की लुसाने में कार्यकारी समिति की बैठक में यह फैसला किया।