बाज़ार की गिरावट पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 42 अंक चढ़ा

नई दिल्ली, 9 दिसम्बर (एजैंसी) : सप्ताह के पहले दिन घरेलू शेयर बाज़ार तेजी के साथ बंद हुआ। उतार-चढ़ाव भरे सत्र के दौरान प्रमुख सूचकांक हरे निशान के साथ बंद होने में सफल रहे और दो सत्रों के गिरावट का सिलसिला थम गया। हालांकि, तेजी का दायरा काफी सीमित रहा। बीएसई सेंसेक्स 42 अंक या 0.10 फीसदी की हल्की तेजी केसाथ 40,487 के स्तर पर बंद हुआ, वहीं, निफ्टी इंडेक्स ने 15 अंक या 0.13 फीसदी की बढ़त दर्ज कर 11,937 पर कारोबार खत्म किया। मिडकैप इंडेक्स हरे और स्मालकैप इंडेक्स आधा फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। निफ्टी 50 इंडेक्स पर भारत पैट्रोलियम के शेयर ने 2 फीसदी से अधिक की छलांग लगाई। इसके बाद एक्सिस बैंक, अडानी पोर्ट्स, एचडीएफसी, मारुति सुजुकी, जेएसडब्ल्यू स्टील, रिलायं्स इंडस्ट्रीज ,इंडियन आयल, पावर ग्रिड और महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के शेयरों ने सबसे अधिक तेजी दिखाई।