रणजी ट्रॉफी में 150 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने वसीम जाफर 

विजयवाड़ा, 9 दिसम्बर (एजैंसी) : वरिष्ठ सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर भारत के सबसे बड़े घरेलू टूर्नामेंट-रणजी ट्रॉफी में 150 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। यहां विदर्भ और आंध्र प्रदेश के बीच खेले जा रहे इस मैच में उन्होंने यह मुकाम हासिल किया। जाफर इस समय विदर्भ से खेल रहे हैं। जाफर के बाद मध्य प्रदेश के देवेंद्र बुंदेला और मुंबई टीम के पुराने साथी अमोल मजूमदार हैं। इन दोनों के नाम क्रमश: 145 और 136 मैच हैं। भारत के लिए 31 टेस्ट और दो वनडे मैच खेल चुके दिग्गज बल्लेबाज जाफर ने बीते सीजन में विदर्भ के लिए खेलते हुए 1037 रन बनाए थे। उनके शानदार खेल की बदौलत विदर्भ ने लगातार दूसरी बार रणजी खिताब जीता था। यह जाफर का विदर्भ के साथ तीसरा सीजन है। वह इससे पहले मुंबई के लिए खेल चुके हैं और मुंबई के साथ भी उन्होंने रणजी ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है। अब जाफर फिर से देश की इस सबसे प्रतिष्ठित घरेलू टूर्नार्मेंट में अपने बल्ले का जौहर दिखाने के लिए तैयार हैं।