राखी सावंत पर बठिंडा अदालत में मानहानि का केस दायर 

बठिंडा, 9 दिसम्बर (सुखविन्द्र सिंह सुक्खा) : अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाली फिल्मी और टी.वी. अदाकारा राखी सावंत इन दिनों ड्राईवर भाईचारे संबंधी गलत शब्दावली वाली वीडियो वायरल करने करके फिर चर्चा में है। इस वीडियो से नाराज बठिंडा के ड्राईवर भाईचारे द्वारा राखी सावंत विरोध में बठिंडा के ज्यूडीशियल मैजिस्ट्रेट राजवीर कौर की अदालत में मानहानि का केस दायर किया गया है। इस संबंधी ‘अजीत समाचार’ को जानकारी देते हुए ट्रक आप्रेटर और ड्राईवर अमनदीप सिंह वासी नछत्र नगर बठिंडा ने कहा कि फिल्मी अदाकारा द्वारा ड्राईवर भाईचारे के लिए अति घटिया दर्जे की शब्दावली इस्तेमाल करते हुए ड्राईवरों की माताएं, बहनों के लिए भी गलत शब्दावली इस्तेमाल की गई है जिस का समूह ड्राईवर भाईचारे में रोष पाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस वायरल की वीडियो से ड्राईवरी कार्य से जुड़े लोगों के मन को दुख पहुंचा है जिस कारण उस विरोध मानहानि का केस दायर किया गया है।