जल सप्लाई व सेनिटेशन विभाग के 1845 पद खत्म

एस.ए.एस. नगर, 9 दिसम्बर (के. एस. राणा) : पंजाब सरकार द्वारा प्रदेश के नौजवानों को रोज़गार देने के लिए लगाए जा रहे नौकरी मेलों के किए जा रहे आयोजनों के चलते अपने सरकारी विभाग जल सप्लाई व सेनिटेशन विभाग पंजाब अंदर 1845 छोटे पद खत्म करके नौजवानों को सरकारी नौकरी के अवसरों से वंचित किया गया है, जबकि सरकार द्वारा लगाए जा रहे नौकरी मेलों में सिर्फ प्राईवेट कम्पनियों, कालेजों या छोटी संस्थाओं को बुला कर समय खानापूर्ति की जा रही है। प्राप्त जानकारी अनुसार विभाग अंदर बनाए नए उच्च पद सत्ताधारी पक्ष द्वारा अपने चहेते अधिकारियों को खुश करने के लिए पैदा किए गए हैं, जिनमें मुख्य इंजीनियर, डिप्टी डायरैक्टर प्रशासन (पीसीएस) आदि शामिल हैं। सूत्रों अनुसार यह सब कुछ उच्च स्तरीय पदों तथा चहेते अधिकारियों को खुश करने के लिए किया गया है, जिस लिए छुरी छोटे पदों पर चलाई गई है, ताकि सरकार पर अन्य वित्तीय बोझ न पड़े।