गाय के व्यापार को प्रोत्साहित करने हेतु नई नीति की घोषणा

जगराओं, 9 दिसम्बर (जोगिन्द्र सिंह, विनोद कुमार, अमित खन्ना) : अंतर्राष्ट्रीय स्तर के 14वें डेयरी और कृषि मेले के आज अंतिम दिन मेले में पहुंचे पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री तृप्त रजिन्दर सिंह बाजवा ने घोषणा की कि पंजाब में डेयरी धंधे को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार यत्नशील है और राज में गाय के व्यापार को प्रोत्साहित करने के लिए अब पशुओं को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने की आज्ञा डी.सी. की बजाय वैटर्नरी डाक्टरों को देने के अधिकार दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस समय जब पंजाब एच.एफ. नसल की गाय के व्यापार का हब बन चुका है, उस समय डेयरी किसानों को गऊयों को बाहर के राज्यों में भेजने और यहां भी इधर-उधर गऊयों को भेजने के लिए डी.सी. से एन.ओ.सी. लेनी पड़ती थी, जिस से कई दिन का समय लग जाता था, परन्तु अब इन शर्तों को खत्म करके हरियाणा की तर्ज पर डेयरी किसानों को इस की आज्ञा क्षेत्र के वैटर्नरी डाक्टर से लेने की नई हिदायतें जारी कर दी गई हैं।