बेअदबी के अरोपियों को सजा में देरी सरकार लिए शर्मनाक : रंधावा

तरनतारन, 9 दिसम्बर (हरिंदर सिंह) : पंजाब के सहिकारता व जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि अकाली सरकार के समय श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी की हुई बेअदबियों लिए पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल पूरी तरह जिम्मेवार है और इन को सजाए हर हालत में मिलेगी। श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेदअबी के मामले में अरोपियों को सजाए देने में देरी होना सरकार लिए शर्म वाली बात है लेकिन आने वाले कुछ दिनों में ही इस मामले में तेजी लाकर इस को अंजाम तक पहुंचाया जाएगा। कस्बा झब्बाल में विधायक डा. धर्मबीर अग्निहोत्री द्वारा करवाए गए कार्यक्रम मौके पत्रकारों से बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि अगर कांग्रेस सरकार समय पर श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी होती है तो उस की जिम्मेवार सीधे तौर पर सरकार है। अकाली दल की सरकार समय हुई बेअदबी की जिम्मेवारी से पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल भाग नहीं सकते। उन्होंने अकाली दल के बडे सदस्यों द्वारा कोआप्रेटिव बैंक से लिए गए बड़े कर्ज को सरकारी खजाने में जमा करवाया। उन्होंने कहा कि पंजाब की कोआप्रेटिव सोसाटियों से धोखाधड़ी करने वालों खिलाफ कारवाई लिए लिस्ट तैयार की जा रही है और इन की जांच विभाग की बजाए पुलिस व प्रशासन द्वारा की जाएगी।