सैफ खेलों में भारतीय जूडो टीम बनी ओवरऑल चैम्पियन

जालन्धर, 10 दिसम्बर (खेल प्रतिनिधित्व) : नेपाल के शहर काठमांडू में करवाई गई साऊथ एशियन फैडरेशन गेम्ज़ के जूडो मुकाबले में भारतीय जूडो टीम ने 9 स्वर्ण, 4 रजत, 1 कांस्य सहित 14 पदक जीतकर ओवरऑल चैम्पियन बनने का सम्मान हासिल किया है। यह जानकारी देते हुए भारतीय जूडो टीम के कोच सुरिंदर सिंह चीफ कोच एन.आई.एस. पटियाला ने बताया कि भारत द्वारा विजय यादव, जसलीन सैनी, अमनदीप, प्रमोद, सुशीला, सुचिका, गरिमा चौधरी, तुलिका मान व निरुपमा देवी ने स्वर्ण पदक जीते। गायत्री टोक्स, अजय, सुरिंदर व नवनीत कौर ने रजत पदक जीते और विशाल रुहिल ने कांस्य पदक जीतकर भारत की लाज रखी। विजेता टीम ने भारतीय जुडो फैडरेशन के प्रधान सांसद प्रताप सिंह बाजवा व उप-प्रधान देव सिंह धालीवाल, अमरजीत शास्त्री और सुरिंदर कुमार तकनीकी सचिव पंजाब जूडो एसोसिएशन ने बधाई दी है।