सीमा पर ड्यूटी कर रहे बीएसएफ के एएसआई द्वारा खुदकुशी

फाज़िल्का, 10 दिसम्बर (प्रदीप कुमार) : भारत-पाकिस्तान सीमा पर ड्यूटी दे रहे बीएसएफ के एएसआई ने अपनी सर्विस रिवाल्सर के साथ खुद को गोली मार कर खुदकुशी कर ली। उक्त जवान की पहचान खुरशीद मीयां (52) पुत्र मोहम्मद अनू मीयां वासी कुशमरा थाना काकराबान ज़िला गोमती त्रिपुरा के रूप में हुई है। मिली जानकारी अनुसार उक्त जवान रात 12 बजे से सवेरे 6 बजे तक अंतर्राष्ट्रीय सीमा की बीओपी मुहार सोना के निकट ड्यूटी पर गया था व ड्यूटी खत्म होने के 5 मिनट पहले करीब 5.55 बजे उसने अपनी खुद की एस.एम.जी. बरेटा रायफल से माथे में गोली मार ली। फायर की आवाज सुन कर ड्यूटी पर तैनात आसपास के जवान आए तो उन्होंने देखा कि गोलियां लगने से उस का सिर पूरी तरह से खुल चुका था। इस घटना के बाद बीएसएफ के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने इसकी सूचना थाना सदर पुलिस फाज़िल्का को दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लाश को अपने कब्जे में ले लिया व पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल ले आए। इस मामले की जांच कर रहे अधिकारी मनजीत सिंह ने बताया कि मौके पर जाकर देखने के बाद वहां 8 गोलियां के खोल बरामद हुए है। उन्होंने बताया कि यह ऑटोमैटिक राइफल है व इसमें एक ही फायर में कई गोलियां निकलती हैं। बताया जा रहा है कि मृतक जवान करीब तीन महीने पहले ही फाज़िल्का सैक्टर की इस चौकी पर ड्यूटी देने के लिए आया था। उन्होंने बताया कि बीएसएफ के दूसरे जवानों के बयानों पर पुलिस द्वारा 174 की कार्रवाई की जा रही है व लाश का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि खुदकुशी के कारणों का अभी कुछ पता नहीं चल सका है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।